↪ अपना ही भारतीय राष्ट्रध्वज जलाने
की पूरी आज़ादी है।
↪ भारत मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद
के नारे लगाने की पूरी आजादी है।
↪ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाना और
पाकिस्तान का राष्ट्रध्वज
को जलाना कानूनन अपराध है।
↪ सेना के जवानों को मारने
वालों को प्रीतिभोज पर आमंत्रित करना एक
रिवाज है, एक प्रोटोकॉल है।
↪ सेना के शहीद जवानों के अंतिम संस्कार में
जाना साम्प्रदायिकता है।
↪ पड़ोसी देशों पर हमला केवल
तभी किया जा सकता है जबकि वह
हमारी सेना के कम से कम 5000
जवानों को मार दे।
↪ प्रधानमंत्री केवल तब बोलता है जब
अमेरिका में बम ब्लास्ट होता है।
↪ 50000 सांप्रदायिक दंगों में से केवल एक दंगे
की चर्चा की जाती है।
↪ हर ईमानदार अफसर
को विपक्षी पार्टी का एजेंट माना जाता है
और हर बेईमान सीबीआई की जांच से निर्दोष
माना जाता है।
↪ जज बनने की प्रक्रिया में
अभ्यार्थी को सरकार के शयन कक्ष से होकर
गुजरना पड़ता है।
फिर भी ये देश आजाद है ?
कुछ ऐसा है मेरा देश...........
No comments:
Post a Comment